सोलर थर्मोकेमिकल फ़्यूल उत्पादन हेतु मटेरियल्स डिज़ाइन पर शोध के लिए एनआईटी रायपुर की हर्षा वर्मा को पी-एच.डी. उपाधि

NFA@0298
3 Min Read


  • नवीन ऊर्जा तकनीकों में संभावनाओं को खोलेगा शोध कार्य

पाटन। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन आई टी) रायपुर के धातुकर्म एवं पदार्थ अभियांत्रिकी विभाग ने शोधार्थी हर्षा वर्मा को “मटीरियल्स डिजाइन एंड असेसमेंट फॉर सोलर थर्मोकेमिकल फ्यूल प्रोडक्शन” विषय पर उत्कृष्ट शोध कार्य पूर्ण करने के उपरांत पी-एच.डी. की उपाधि प्रदान की है। उनका शोध आधुनिक ऊर्जा संकट एवं स्वच्छ ईंधन उत्पादन के लिए टिकाऊ तकनीकों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।

निदेशन में सम्पन्न हुआ शोध

हर्षा वर्मा का यह शोध कार्य विभाग के वरिष्ठ संकाय सदस्य
डॉ. मनवेन्द्र त्रिपाठी (एनआईटी रायपुर)और डॉ. मोहन एल. वर्मा (एसएसटीसी भिलाई)के मार्गदर्शन में पूरा हुआ। शोध का मुख्य उद्देश्य सौर थर्मोकेमिकल प्रक्रियाओं के माध्यम से स्वच्छ ईंधन उत्पादन हेतु उच्च-कार्यक्षमता एवं स्थिरता वाले नए पदार्थों (materials) का डिज़ाइन एवं मूल्यांकन था।

IISc बेंगलुरु के विशेषज्ञ ने लिया वाइवा

पी-एच.डी. के लिए आवश्यक मौखिक परीक्षा (वाइवा-वोसे)
प्रो. अभिषेक कुमार सिंह, चेयरमैन, Materials Research Centre, IISc Bangalore के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। उन्होंने शोध के प्रायोगिक परिणामों, कंप्यूटेशनल विश्लेषण, तथा प्रस्तावित मटेरियल्स की ऊर्जा अनुप्रयोग क्षमता का विस्तृत मूल्यांकन किया।

वाइवा के दौरान विभागीय संकाय व शोधार्थी रहे उपस्थित

वाइवा के अवसर परवीडॉ. सुभाष गांगुली, विभागाध्यक्ष विभाग के अन्य संकाय सदस्य, संस्थान के शोधार्थी उपस्थित रहे तथा शोधार्थी को शुभकामनाएँ दीं।

शोध की प्रमुख विशेषताएँ

सौर ऊर्जा आधारित थर्मोकेमिकल फ्यूल उत्पादन पर केंद्रित शोध।उच्च-तापमान चक्र (thermal cycles) के लिए उपयुक्त नए पदार्थों का डिज़ाइन।प्रयोगात्मक एवं कंप्यूटेशनल दोनों स्तरों पर सामग्री का मूल्यांकन। भविष्य में ग्रीन हाइड्रोजन एवं स्वच्छ ईंधन उत्पादन में योगदान की संभावना।

विशेषज्ञ की टिप्पणी (Quote-style)

प्रो. अभिषेक कुमार सिंह ने कहा—“हर्षा वर्मा का शोध सौर ऊर्जा से ईंधन उत्पादन के क्षेत्र में उच्च-प्रदर्शन सामग्री के विकास के लिए एक प्रभावशाली आधार प्रस्तुत करता है। यह कार्य भविष्य की ऊर्जा तकनीकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।”
हर्षा वर्मा सेलूद निवासी स्व राधेश्याम कश्यप (सेवानिवृत्त नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग )एवं लोचन कश्यप की सुपुत्री तथा घनश्याम कश्यप देवकुमारी कश्यप एवं लूतन कश्यप शकुन्तला कश्यप की भतीजी है। रायपुर निवासी स्व खम्मन वर्मा मनिका वर्मा की पुत्रवधु एवं कमलेश वर्मा की धर्मपत्नी है।
उनके इस उपलब्धि के लिए ग्रामसेलूद निवासी जवाहर वर्मा, जयश्री वर्मा, सरपंच खिलेश मार्कण्डेय, उपसरपंच राकेश साहू, रमेश कश्यप ने हर्ष जताया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना किया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment