सेंट्रल एवेन्यू रोड पर स्टंट—तीन वाहन जब्त, ट्रैफिक पुलिस की त्वरित कार्रवाई

NFA@0298
2 Min Read


भिलाई। ऑपरेशन सुरक्षा के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस दुर्ग ने सेंट्रल एवेन्यू रोड पर कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करने वाले तीन कार चालकों के वाहनों को जब्त किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एवं शिकायत पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए लगभग 24 घंटे के भीतर तीनों वाहनों को चिन्हांकित कर जब्त किया।

जब्त वाहन एवं कार्रवाई—

  1. CG 07 BU 4370
    वाहन स्वामी : पियूष दिक्षित S/o अजय दिक्षित
    धारा 66/192, 184, 179, 130(3), परमिट उल्लंघन, तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन संचालन तथा दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर ₹7,800 का चालान।
  2. CG 07 BU 0775
    वाहन स्वामी : रुशाद एलेन S/o राजेश एलेन
    उपरोक्त ही प्रकरण में विभिन्न धाराओं के तहत ₹13,800 का चालान।

इसके अतिरिक्त, 10 दिसंबर को मिली शिकायत में सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर एक बिना नंबर प्लेट वाहन को अवैध सायरन बजाते हुए पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर उसे भी जब्त किया गया।

  1. CG 04 LW 6629
    वाहन स्वामी : दिशान अग्रवाल S/o अशिन अग्रवाल
    बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, बिना बीमा, लापरवाहीपूर्वक वाहन संचालन एवं अवैध सायरन उपयोग पर धारा 146/196, 184, 100, 3/181, 190(2)(c) के तहत ₹10,300 का चालान।

ट्रैफिक पुलिस दुर्ग की अपील
ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत सड़क पर स्टंट, तेज गति, बिना दस्तावेज वाहन संचालन एवं अवैध सायरन–फ्लैशर उपयोग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सार्वजनिक मार्गों पर स्टंट न करें तथा वाहन के सभी वैध दस्तावेज अपने पास रखें।



Source link

Share This Article
Leave a Comment