सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

NFA@0298
2 Min Read


CG Crime : राजनांदगांव शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बजरंगपुर नवागांव में दिनदहाड़े एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी सोने के जेवरात की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम और जेवरात बरामद किया है ।

– Advertisement –

Ad image

राजनांदगांव शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बजरंगपुर नवागांव के एक सूने मकान से आरोपियों के द्वारा सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम की चोरी की गई। प्रार्थीया शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे अपनी बहु के साथ बाजार गई थी। बाजार से दोपहर 2 बजे के करीब घर वापस आकर देखी तो दरवाजा का ताला टुटा हुआ था । आलमारी के अंदर रखे सोने के जेवरात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे।

– Advertisement –

Ad image

मामले की रिपोर्ट पुलिस चौकी में दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई । पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को खंगाला गया। जिसमे दो संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थल के आस पास घुमते हुए पाये गये। जिनके हुलिया के अनुसार उन्हे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक नाबालिक साथी के साथ मिलकर उक्त मकान से सोने के 5 मंगल सुत्र, 3 कान के इयरिंग, नाक की फुल्ली एवं नगदी रकम 1000 रूपये चोरी किया था। जिसमें से 600 रूपये खर्च कर दिये।

सीएसपी वैशाली जैन ने बताया इस मामले में बजरंगपुर नवागांव निवासी आरोपी ऐश्वर्य साहू को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किये गये सोने के 05 मंगल सुत्र, 03 कान के इयरिंग, नाक के फुल्ली एवं नगदी रकम 400 रूपये को किया गया जब्त किया है।

– Advertisement –

Ad image



Source link

Share This Article
Leave a Comment