सुंदरता की दुनिया में कैरियर बनाने का शानदार मौका है ब्यूटीशियन कोर्स-मधु
06-Dec-2025 3:11 PM
कैट महिला विंग का स्वावलंबी प्रशिक्षण कार्यक्रम
रायपुर, 6 दिसंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, महिला प्रदेश महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल एवं महिला प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भट्ट ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से टीचिंग, मेहंदी आर्ट और ब्यूटी केयर की विशेष क्लासेस शुरू की जा रही हैं। इन क्लासेस के माध्यम से महिलाएँ अपने हुनर को निखारकर स्वयं का काम शुरू कर सकती हैं और घर बैठे सम्मानजनक आय अर्जित कर सकती हैं।
श्रीमती अरोरा ने बताया कि आज के समय में सुंदरता और ग्रूमिंग का महत्व बहुत बढ़ गया है। ऐसे में ब्यूटीशियन कोर्स युवाओं, खासकर लड़कियों के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प बन गया है। अगर आपको मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर या नेल आर्ट में रुचि है, तो ब्यूटीशियन कोर्स आपके लिए एक शानदार शुरुआत हो सकता है। ब्यूटीशियन कोर्स एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें आपको स्किन केयर, हेयर केयर, मेकअप, नेल आर्ट, फेशियल, पेडीक्योर, मेनिक्योर, ब्लीचिंग, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, ब्राइडल मेकअप आदि की पूरी जानकारी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की तकनीकें सिखाई जाती हैं।
प्रशिक्षण में शामिल-बेसिक से एडवांस मेहंदी डिज़ाइन, ब्यूटी एवं स्किन-केयर तकनीकें, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग + सर्टिफिकेट आदि।

