गरियाबंद। दीगर राज्यों से हो रहे अवैध धान परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने चलाए जा रहे विशेष अभियान में गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 20 दिनों के भीतर पुलिस ने कुल 714.4 क्विंटल कीमती लगभग 22 लाख 14 हजार 640 रुपये का अवैध धान जब्त किया है।
ताज़ा कार्रवाई – 29 नवंबर 2025

थाना अमलीपदर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध रूप से धान लेकर एक ट्रक छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है। सूचना पर चेक पोस्ट में सख्ती से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान ट्रक क्रमांक CG-04-JD-0761 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 611 कट्टा (244.4 क्विंटल) धान पाया गया। इसकी बाजार कीमत 7 लाख 57 हजार 640 रुपये आंकी गई है। ट्रक को तत्काल जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
20 दिनों का पूरा अभियान—लगातार निगरानी, लगातार कार्रवाई
गरियाबंद जिले में धान खरीदी के सीजन को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी के निर्देश दिए थे। इसी के तहत अमलीपदर और देवभोग थाना क्षेत्रों में लगातार जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान—
- कुल 22 प्रकरण दर्ज
- 20 चारपहिया वाहनों में भरा 1786 कट्टा धान
- कुल 714.4 क्विंटल अवैध धान जप्त
- कीमत करीब 22.14 लाख रुपये
जांच के दौरान किसी भी वाहन चालक के पास वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर धान और वाहनों को संबंधित विभाग के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केवल पंजीकृत किसानों से ही निर्धारित केंद्रों में की जाती है, और इस नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आज की कार्रवाई में जप्त वाहन
- ट्रक क्रमांक CG-04-JD-0761



