सीएम हाउस में 13 से पुनः जनदर्शन शुरू होने के संकेत

NFA@0298
1 Min Read

सीएम हाउस में 13 से पुनः जनदर्शन शुरू होने के संकेत

रायपुर, 06 नवंबर। सीएम विष्णु देव साय एक बार हाउस में जनदर्शन शुरू करने जा रहे हैं। जन समस्याओं के निराकरण का यह पाक्षिक कार्यक्रम अप्रैल म‌ई में सुराज अभियान शुरू होने के बाद से स्थगित किया गया था। इसके बाद इसकी दोबारा शुरूआत 13 नवंबर से होने की खबर है। इसे लेकर सीएम सचिवालय ने तैयारी शुरू कर दी है।मुख्यमंत्री साय एक बार फिर से अपने हाउस में जनता से सीधे मुलाकात करेंगे।

संगठन की व्यवस्था अनुसार कैबिनेट के सभी मंत्रियों की भी पिछले माह ठाकरे परिसर में बैठक शुरू की थी। जो राज्योत्सव और बिहार चुनाव की वजह से फिलहाल स्थगित है।

Source link

Share This Article
Leave a Comment