सामान्य सभा की बैठक 29 को, 14 प्रस्ताव पेश होंगे

NFA@0298
1 Min Read


सामान्य सभा की बैठक 29 को, 14 प्रस्ताव पेश होंगे


18-Oct-2025 9:06 PM

रायपुर, 18 अक्टूबर। निगम के सभापति  सूर्यकान्त राठौड़ ने 29 अक्टूबर को सामान्य सभा की बैठक बुलाई है। बैठक प्रातः 11 बजे नगर निगम मुख्यालय भवन  के  सभागार में  होगी।

 बैठक के प्रारम्भ में सामान्य सभा की पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी। तदुपरान्त  एक घण्टे का प्रश्नकाल होगा। उसके   पश्चात मेयर इन काउंसिल की पिछली बैठकों में पारित 14 प्रस्तावों पर चर्चा और पारित किए जाएंगे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment