सराय अकील में ‘मौत का रास्ता’ बनी करन चौराहा रोड: CSIL कंपनी की लापरवाही से बढ़ रहा हादसों का ग्राफ

NFA@0298
2 Min Read


Screenshot_20251227_233328_WhatsApp

कौशाम्बी। जिले के सराय अकील स्थित करन चौराहा रोड इन दिनों राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। विकास के नाम पर संजीवनी हॉस्पिटल के सामने खोदा गया गहरा गड्ढा अब स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। निर्माण कार्य करा रही CSIL कंपनी की घोर लापरवाही के कारण बीते एक महीने से यह गड्ढा जस का तस पड़ा है, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।​हैरानी की बात यह है कि मुख्य मार्ग पर इतना बड़ा गड्ढा होने के बावजूद निर्माण कंपनी ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। मौके पर न तो कोई बैरिकेडिंग लगाई गई है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड, जो रात के अंधेरे में वाहन चालकों को खतरे का संकेत दे सके। रात के समय यह इलाका ब्लैक स्पॉट बन जाता है, जहाँ अनजाने में वाहन चालक सीधे इस गड्ढे का शिकार हो रहे हैं।​चूंकि यह रास्ता संजीवनी हॉस्पिटल के ठीक सामने है, इसलिए एम्बुलेंस और गंभीर मरीजों को यहाँ से गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, सुबह और दोपहर के समय स्कूली बच्चे और आम राहगीर भी जान जोखिम में डालकर यहाँ से निकलने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ रोजाना छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन साधे बैठा है।सराय अकील के व्यापारियों और निवासियों ने प्रशासन से सीधा सवाल किया है कि यदि इस लापरवाही की वजह से किसी की जान जाती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? क्या विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?अब देखना यह है कि इस खबर के बाद जिला प्रशासन और संबंधित विभाग की नींद कब टूटती है और क्या कंपनी पर कोई दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी या जनता इसी तरह “मौत के रास्ते” पर चलने को विवश रहेगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment