संचालनालय में फेडरेशन द्वारा घोषित कलमबंद हड़ताल को सफल बनाने हेतु इंद्रावती भवन में बनी रणनीति

NFA@0298
2 Min Read


  • आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने संघ पोस्टर जारी करेगा – जय कुमार साहू
  • बिखरकर नहीं, जुड़कर एवं तटस्थ नहीं, खुलकर मैदानी संघर्ष करना होगा – कमल वर्मा

रायपुर :: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन जारी है। इसी क्रम में प्रदेशभर में बैठकों का दौर चल रहा है। छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा इंद्रावती भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू ने बताया कि दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक इंद्रावती भवन सहित समस्त शासकीय कार्यालयों में फेडरेशन के आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया है। नवा रायपुर स्थित शासकीय कार्यालयों में जनसंपर्क अभियान प्रारंभ करने हेतु संघ के पदाधिकारियों की टीम गठित की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि नवा रायपुर में कार्यरत शासकीय सेवकों में आंदोलन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। सरकार द्वारा दो वर्ष व्यतीत होने के बाद भी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी नाराजगी व्याप्त है।

बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि आंदोलन की तैयारियों के लिए 13 दिसंबर से संभाग स्तरीय बैठकों का दौर प्रारंभ हो रहा है। फेडरेशन ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है। उन्होंने अपील की कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए बिखरकर नहीं, बल्कि जुड़कर तथा तटस्थ नहीं, बल्कि खुलकर मैदानी संघर्ष करना होगा।

आज की बैठक में फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष (संचालनालय) शासकीय कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजेश ठक्कर, कुमार वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, महासचिव संजीत शर्मा, श्रीमती जगदीप बजाज, सुरेन्द्र मार्कण्डेय, अमित शर्मा, युवराज शर्मा, लोकेश वर्मा, देवाशीष दास, अभिजीत तिवारी, महेंद्र साहू, अनिमेष टंडन, सुशील देशमुख, मुकेश ध्रुव, एशाम साहू, अजय देशमुख, राज कुमार सौंधिया, वृनिशा एक्का, कुमार यादव, हमप्रसाद गायकवाड़ सहित भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment