शैक्षणिक गुणवत्ता को पहला प्राथमिकता में रखें संकुल प्राचार्य – बीईओ देवांगन

NFA@0298
2 Min Read


पाटन। बोर्ड परीक्षा की तैयारी की वास्तविकता से रुबरु होने के साथ प्रशासनिक कसावट लाने पाटन बीईओ डालेन्द्र कुमार देवांगन ने विकास खण्ड के समस्त संकुल प्राचार्यो की बैठक लिया। बैठक में मुख्य रूप से बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में गुणात्मक विकास हो पर केन्द्रित एजेंडाओ पर सीधे चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता को पहला प्राथमिकता में रखें संकुल प्राचार्य। संकुल अंतर्गत विद्यालयों का समय पर निरीक्षण कर कक्षावार स्तर की जांच करते हुए कमजोर स्तर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्तर में सुधार लाने आवश्यक प्रयास हेतु निर्देशित करें।
समृद्ध व संवर्धित शैक्षणिक विकास हेतु सम्यक प्रयास की दृष्टि से प्राचार्यो की समूह बनाने कहा गया , प्रश्न बैंक का बच्चों से नियमित अभ्यास करवाना, कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर उपचारात्मक शिक्षण देना, नियमित यूनिट टेस्ट लेना व मूल्यांकन कर फीडबैक देना, पी एम ई विद्या के द्वारा डिजिटल शिक्षा का उपयोग करना, 10 वी 12 वी कक्षा में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन करना, अच्छी हैंडराइटिंग पर विशेष ध्यान देना, प्रत्येक बच्चों के पास प्रश्न पत्र से सम्बंधित ब्लूप्रिंट हो, अर्धवार्षिक पेपर के बाद पी टी एम का आयोजन कर पालकों को फीडबैक देना, प्राचार्य द्वारा बीच-बीच में मूल्यांकन करना, छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति पर विशेष ध्यान देना, विषय गत मेंटर की नियुक्ति कर उनका सहयोग लेना, शिक्षा सत्र के प्रारंभ से ही अध्ययन अध्यापन पर फोकस रहना के साथ विद्यालय में डिस्पले कार्नर का निर्माण कर बच्चों की उपयोगी चीजों का प्रदर्शन कराना पर चर्चा किया गया, साथ ही बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करें कहा। शैक्षिक चर्चोपरांत किसी भी डीडीओ स्तर पर पेंशन प्रकरण लंबित न हो, शत-प्रतिशत अपार आईडी जनरेट हो ,नोडल अंतर्गत निर्माण कार्य की निरीक्षण, विद्यालय में रखा कबाड़ की नीलामी, अवकाश पोर्टल पर अवकाश लंबित न रहे जैसे प्रशासनिक कार्य पर विशेष चर्चा किया । बैठक में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे ,आकांक्षा अग्रवाल एवं सविता देशलहरा के साथ सभी प्राचार्य उपस्थिति थे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment