
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक व पूर्व मंत्री अता उर रहमान जनपद बरेली से चलकर जनपद शाहजहांपुर बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर SIR के तहत पार्टी के नेताओं व पदाधिकारीयों एवं ब्लॉक प्रभारी व पार्टी के BLA के साथ समीक्षा करने पहुंचे। जहां उनका सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं फूलमाला व बुके देकर और अंगवस्त्र पहनकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक व पूर्व मंत्री अता उर रहमान ने कहा की उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहण पुनरीक्षण (SIR) का मामला भाजपा और चुनाव आयोग की सोची समझी सपा का वोट काटने की साजिश है उन्होंने कहा जब-जब चुनाव करीब आते हैं तब तब भाजपा बेईमानी करने की नीयत से और समाजवादी पार्टी को कमजोर करने के लिए नई-नई पॉलिसी लेकर आती हैं उन्होंने कहा 2024 के लोकसभा के चुनाव से पहले बीजेपी बहुत बड़े-बड़े बोल बोल रही थी कि देश में भाजपा की सरकार बनेगी तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान में बदलाव किया जाएगा लेकिन जैसे ही 2024 का लोकसभा का चुनाव आया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने सर्व समाज को साथ लेकर PDA के नारे के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से 37 सीटे जीतकर भाजपा के रथ को रोकने का काम किया और उसके बड़ बोल पन का करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि 2027 में आप सभी लोग उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो SIR के इस महत्वपूर्ण काम में बिल्कुल भी ढ़िलाई ना बरते और प्रत्येक बूथ पर BLA व बूथ अध्यक्ष और पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी मतदाताओं को जागरूक करें और BLO से संपर्क कर सही फॉर्म भरवाए। उन्होंने कहा चुनाव आयोग द्वारा अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 थी जिसको 3 माह बढ़ाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने लगातार मांग की है जिसकी वजह से SIR की अंतिम तिथि अब 11 दिसंबर 2025 चुनाव आयोग ने कर दी है।इस मौके पर पूर्व मंत्री के अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि हमारी 136 ददरौल विधानसभा में BLA और बूथ अध्यक्ष लगातार BLO से मिलकर SIR फार्म भरवाने में पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के BLA व सपा कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी BLO के संपर्क में रहकर भरे हुए फॉर्म की ऑनलाइन फीडिंग करवा। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने SIR के तहत जो भी शिकायतें जनपद शाहजहांपुर की 6 विधानसभाओं से प्राप्त हो रही हैं उनके समाधान के लिए लगातार जिलाधिकारी,एडीएम प्रशासन,नगर मजिस्ट्रेट,एसडीएम प्रशासन आदि से शिकायत दर्ज करवा रहे हैं उन्होंने पार्टी के सभी लोगों से SIR के तहत फार्म भरवाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी व मेहनत से लगने के लिए कहा। इस मौके पर सपा जिला महासचिव रणजय सिंह यादव, सपा प्रदेश सचिव व ब्लॉक खुटार प्रभारी विजय सिंह,सपा प्रदेश सचिव व ब्लाक सिधौली प्रभारी रामसूरत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव व ब्लॉक जलालाबाद प्रभारी रिजवान अहमद,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व ब्लाक कलान की प्रभारी ज्योत्सना कश्यप,सपा नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, सपा कटरा विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र पाल श्रीवास्तव, सपा ददरौल विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र पाल सिंह यादव,सपा पुवाया विधानसभा अध्यक्ष विपिन दीक्षित उर्फ नीतू, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रभारी मिर्जापुर नीरज मिश्रा,ब्लॉक बंडा के प्रभारी सरदार हरभजन सिंह दुआ, ब्लॉक कार्ड के प्रभारी रामवीर सिंह सोमवंशी, ब्लॉक तिलहर के प्रभारी सुकेश गुप्ता, सपा नेता जितेंद्र प्रसाद प्रधान, सपा नेत्री डॉक्टर सूचि कश्यप,सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पाल,सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष उत्पल यादव,सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आकाश यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हफीज अंसारी, विपिन यादव,संतोष कुमार पाल, दुर्गेश कुमार गुप्ता, राकेश विश्वकर्मा, शहाब, वीरेंद्र यादव, सौमित्र यादव, प्रदीप कुशवाहा, कौशल यादव, गुफरान खान रानू खान सिद्दीक खान,असलम खान, अखिलेश यादव,अब्दुल समद, अमन खान, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, बिलाल खान, मोहम्मद फिरोज, यश मौर्य,श्लोक मौर्य, पवन वर्मा, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे। मीटिंग का संचालन सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव ने किया।

