पाटन। शासकीय हाई स्कूल महकाकला में सरस्वती निःशुल्क साइकिल योजना के तहत 9 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम साहू ने की। इस दौरान भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी अतिथियों और छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से लिया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत महकाकला के सरपंच जितेंद्र कुमार वर्मा, उपसरपंच आरती जोशी, बैसाखू सिंहा, शिव कुमार वर्मा, ज्ञानेश्वर ठाकुर सहित शिक्षकगण देशमुख, अख्तर, बी.के. साहू एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
साइकिल पाकर छात्राओं में उत्साह दिखा और उन्होंने इसे अपनी शिक्षा यात्रा को और सुगम बनाने वाला कदम बताया।

