शातिर गोकशो के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

NFA@0298
1 Min Read


IMG-20251201-WA0002

कौशाम्बी। जिले के थाना करारी में पंजीकृत मु. अ. स. 387/25 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम के अनावरण के संबंध में गठित टीम को देर रात मुखबिर खास की सही सूचना पर हिशामपु नहर पुलिया पर अभियुक्तों की घेराबंदी किया इसी दौरान पुलिस पुलिस पर तब तोड़ फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अभियुक्तों घायल हो गए l मौके से तीसरा अभियुक भागने लगा जिसे कांबिंग करके गिरफ्तार किया गया है।घायल दोनों अभियुक्तों पुलिस द्वारा पूछताछ पर गोकशी के अपराध को स्वयं स्वीकार करते हुये अपना नाम तुफैल अहमद पुत्र मोहम्मद महबूब तथा दूसरा अभियुक्त ने मुन्ना पुत्र रहमत अली बताया हैl इसके अतिरिक्त कांबिंग कर गिरफ्तार तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम नयाब पुत्र मोहम्मद अतहर बताया है उक्त तीनों अभियुक्त थाना मंझनपुर के निवासी हैं तथा मुठभेड़ में दोनों घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गयाl पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्त को शातिर पेशेवर गोकश बताएं जा रहे हैं।



Source link

Share This Article
Leave a Comment