
शाहजहांपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक संपन्न हुए पुनरीक्षण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और प्रत्येक चरण से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया। डीईओ ने स्पष्ट किया कि एएसडी वोटरों की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि प्रत्येक दल अपने स्तर से मतदाता सूची की गुणवत्ता सुनिश्चित कर लें। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार बीएलए और बीएलओ की संयुक्त बैठक आगामी 10 दिसंबर, 2025 को बूथ स्तर पर आयोजित होगी। उन्होंने सभी दलों से अपील की है कि वे अपने बीएलए को अनिवार्य रूप से बैठक में भेजें, जिससे नामावली पुनरीक्षण की प्रक्रिया अधिक सुदृढ़ हो सके। जिलाधिकारी ने यह भी आग्रह किया कि जिन राजनैतिक दलों ने अभी तक अपने बीएलए नियुक्त नहीं किए हैं या सभी मतदेय स्थलों पर बीएलए नियुक्त नहीं हैं, वे तत्काल प्रभाव से अपने बीएलए की नियुक्ति पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बीएलए की सक्रिय भागीदारी से मतदाता सूची की शुद्धता बढ़ती है और संभावित त्रुटियों को समय रहते दूर करने में सहायता मिलती है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्र सहित संबंधित अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

