विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखकर कार्य करना सच्ची देशभक्ति

NFA@0298
2 Min Read


विश्व के सर्वश्रेष्ठ भारतीय संविधान से भारतीयों में एकता और अखंडता सुनिश्चित हुआ

सतनामी आसरा व शाला परिवार ने कन्या शाला रानीतराई में समारोह पूर्वक मनाया संविधान दिवस

संविधान दिवस में बच्चों को संविधान से कैरियर गाइडेंस,एआई,योग एवं आयुर्वेद व साइबर सुरक्षा की जानकारी

रानीतराई। भारत के भावी पीढ़ी को हमारे गौरवशाली संविधान से अवगत कराकर उनके भविष्य गढ़ने के उद्देश्य से 26 नवंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई में सतनामी आसरा पाटन एवं शाला परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि वक्ताओं ने कहा कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ भारतीय संविधान के महान योगदान से ही भारतीयों में एकता और अखंडता सुनिश्चित हुआ है। तथा विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखकर कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति हैं।

इसके साथ ही बच्चों को संविधान से कैरियर गाइडेंस, एआई,योग एवं आयुर्वेद व साइबर सुरक्षा की जानकारी भी दी गई।
संविधान दिवस का शुभारंभ शासकीय प्राथमिक शाला कौही के बच्चों द्वारा संविधान प्रस्तावना वाचन पश्चात संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालयीन बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
सतनामी आसरा पाटन द्वारा विद्यालय के बच्चों की तैयारी के लिए संविधान पुस्तिका की पांच प्रति शाला परिवार को भेंट किया गया
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र मारकण्डे प्रधानपाठक प्रा.शा.कौही ने किया
कार्यक्रम में अतिथि जिला पंचायत सभापति ,कमलेश साहू भाजपा मण्डल अध्यक्ष, विशेष अतिथि भाजपा महामंत्री व शासकीय कालेज रानीतराई अध्यक्ष निर्मल जैन,रानीतराई थाना प्रभारी पुरूषोत्तम कुर्रे,श्रीमती लीना साहू सरपंच कौही, श्रीमती प्रियलता महिपाल सरपंच औसर,शाला प्रबंधन समिति अशोक शर्मा, अजय टिकरिहा, प्रभारी प्राचार्य कल्याणी देवांगन,योग एवं आयुर्वेदाचार्य आदित्य टंडन, शिक्षादूत अंकेश महिपाल, सतनामी आसरा सदस्य स्वाति मारकण्डे,मूशन धृतलहरे,टुम्मन जोशी, कुणाल मारकण्डे, पुष्पांजली गायकवाड, शिक्षक ललित ठाकुर, श्रीमती लीना बंछोर, श्रीमती वीन्वा साहू, श्रीमती संगीता चन्द्राकर,शिक्षा स्वयं सेवी श्रीमती लेखा ठाकुर,टेमन निषाद,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, बच्चे व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment