शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली दुर्ग (छ. ग.) में “वंदे मातरम” राष्ट्रीय गीत के 150वीं वर्षगांठ जो कि अमर योगदान का उत्सव है , जिसका शुभारंभ माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम का सीधा प्रदर्शन महाविद्यालय परिसर में किया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक गीत नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा “वंदे मातरम्” के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए गए।कार्यक्रम में “वंदे मातरम्” गीत की सामूहिक प्रस्तुति, देशभक्ति गीत, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। वक्ताओं ने बताया कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत बना।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं।

