रोड किनारे खड़े ट्रक से डीजल चुराने वाले तीन गिरफ्तार, स्कार्पियो 315लीटर जब्त

NFA@0298
4 Min Read


रोड किनारे खड़े ट्रक से डीजल चुराने वाले तीन गिरफ्तार, स्कार्पियो 315लीटर जब्त


04-Dec-2025 6:29 PM

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायपुर, 4 दिसंबर  । खरोरा पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। चोरी से पहले ये स्कार्पियो  रेकी करते थे। पुलिस ने इनसे स्कार्पियो,चोरी का  डीजल, रॉड, पाईप जब्त किया।

इनमें से एक पर थाना दीपका कोरबा में वर्ष 2016 में डीजल, बलौदा जांजगीर वर्ष 2007 में अन्य मामलें पंजीकृत है। इनसे 9 जरकिन में भरा  कुल 315 लीटर डीजल  5 खाली जरकिन जप्त किए गए। डीजल चोरों में रामगोपाल आदिले 40 बगडबरी वार्ड क्रमांक 09 हाई सेकेण्डरी स्कूल के पास बलौदा  जांजगीर चांपा, राहुल बर्मन 30 मुड़पार वार्ड  03 सतनामी चौक  सीपत बिलासपुर,अशोक कुमार शाह  24 दर्राभाठा वार्ड क 01 सत बहिनिया  सीपत बिलासपुर ।

      

  खरोरा थाने में एक ट्रक ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था । वह बीती रात लगभग 10:00 बजे  18 चक्का ट्रक  WB 35 4988 को चलाते हुए रायगढ़ से रायपुर जाने के लिये निकला था ।जो रात्रि लगभग 01.00 बजे ग्राम मांठ दशमेश ढ़ाबा के पास पहुंचकर गाड़ी को खड़ी कर खाना खाया और ट्रक में सो गया। लगभग 04.00 बजे उठा तो इसे पता चला कि किसी अज्ञात ने ट्रक के डीजल टंकी के ढक्कन को खोलकर चोरी कर लगभग 200 लीटर डीजल कीमत लगभग 18664/-₹ को चोरी कर गया ।

 

पांच-छः सालो से तखतपुर (बिलासपुर), पिपरिया (कबीरधाम) एवं अलग-अलग क्षेत्रो में डीजल चोरी करते है तथा उस चोरी के डीजल को विरेन्द्र श्रीवास निवासी ग्राम लमेर (बिलासपुर) को बेचते हैं ।विरेन्द्र श्रीवास ही हम लोगों को चोरी करने  जेरीकेन प्लास्टिक डिब्बा देता है। रामगोपाल आदिले  पांच-छः माह से बिलासपुर निवासी दुष्यंत साहू के स्कॉर्पियो CG 10 BR 0235 को 30,000 रूपये प्रतिमाह की दर से किराये में लिया है जिसके ओरिजनल नंबर प्लेट CG 10 BR 0235 को बदलकर उसके जगह CG 10 BR 3373 बनवाकर नंबर प्लेट को स्कॉर्पियो में लगाकर चला रहा है।

कल  रात के समय हम चारो डीजल चोरी करने के लिये 35 लीटर वाले 14 जैरीकेन को विरेन्द्र श्रीवास से लेकर साथ में लोहे का रॉड, स्टील का पाईप व हरे रंग का प्लास्टिक पाईप को स्कॉर्पियो में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर खरोरा क्षेत्र की ओर घुम रहे थे, उसी रात्रि लगभग 03:00-03:30 बजे के आसपास ग्राम मांठ दशमेश ढ़ाबा के पास मेनरोड में वेस्ट बंगाल का पासिंग ट्रक बड़ी दिखी, ड्रायवर अंदर सोया था जिसके डीजल टंकी को हम चारो मिलकर लोहे के रॉड से अटेस कर तोड़े उसके बाद स्टील का पाईप डालकर अंदर के जाली को तोड़े फिर प्लास्टिक के हरा रंग के पाईप से डीजल को चोरी कर जेरीकेन को भरे, 06 जेरीकेन का डिब्बा डीजल से भर गया, 08 जेरीकेन का डिब्बा खाली होने से दुसरी रात भी रेकी किये। ग्राम सारागांव में एक ट्रक रोह किनारे दिखा जिससे भी उसी तरह से 03 जेरीकेन डीजल चोरी किये। रेकी करने के दौरान आज सुबह हम लोग स्कॉर्पियो में पेड़ से टकरा गये जिससे स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा शीशा भी टूट गया है। परदेश बंजारे मौके का फायदा उठाकर भाग गया है। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment