रैपिडो बाइक चालक पर महिला से छेड़खानी का आरोप, पुलिस थाने पहुंची महिला

NFA@0298
2 Min Read


बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक महिला से रैपिडो बाइक चालक पर यात्रा के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला ने इसका वीडियो बनाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती साझा की। महिला ने बताया कि वह चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी वापस जा रही थी, तभी रैपिडो के ड्राइवर ने बाइक चलाते हुए उसके पैर छूने की कोशिश की।

महिला ने बता कि पहली बार अचानक हुआ और वह समझ नहीं पाई और रिकॉर्ड नहीं कर सकी। जब दोबारा किया तो उसके इस पर एतराज जताया लेकिन ड्राइवर रुका नहीं। नई जगह होने के कारण महिला डर की वजह से बाइक रुकवाने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि गाड़ी कहां जा रही है।

गंतव्य पर पहुंचते ही वहां मौजूद एक अजनबी व्यक्ति ने स्थिति भांप ली और ड्राइवर से पूछताछ की। महिला ने उसे सब बताया तो उसने चालक को डांटा। ड्राइवर ने माफी मांगी और कहा कि दोबारा नहीं करेगा, लेकिन जाते समय उंगली दिखाकर धमकाने लगा, जिससे महिला और डर गईं।

महिला ने पोस्ट में लिखा, “मैं यह इसलिए बता रही हूं कि किसी भी महिला को न कैब में, न बाइक पर, न कहीं और ऐसा सहना पड़े। मेरे साथ यह पहली बार नहीं हुआ, लेकिन आज मैं चुप नहीं रह सकी क्योंकि मुझे बहुत असुरक्षित महसूस हुआ।”

पुलिस के अनुसार, यह वारदात गुरुवार दोपहर करीब चार बजे हुई। विल्सन गार्डन थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में रैपिडो कंपनी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment