रेलवे सुरक्षा बल जवानों के बीच गोलीबारी में प्रधान आरक्षक की मौत, आरोपित पकड़ा गया

NFA@0298
2 Min Read



रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार तड़के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के अंदर हुई गोलीबारी की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ड्यूटी के दौरान एक रेलवे सुरक्षा बल प्रधान आरक्षक ने अपने साथी पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना सुबह करीब 4 बजे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के भीतर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक के.एस. लादेर ने अचानक अपने साथी प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही मिश्रा जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी लादेर को घेरकर काबू में कर लिया। इसके बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक गोली चलाने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।
फायरिंग की सूचना मिलते ही वरिष्ठ रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी मौके पर पहुँच गए। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।मृतक प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा की पहचान की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्ट पर ड्यूटी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment