कोण्डागांव। CG Crime : कोण्डागांव जिले से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में नौ महीने पहले हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा है। पीड़िता के साथ दुष्कर्म उसके सौतेले भाई ने ही किया था। पूरा मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना आज से लागू, इन्हें सिर्फ एक साल तक ही मिलेगा लाभ, जानिए

दुष्कर्म के हुआ बच्चा
मिली जानकारी के अनुसार, 8–9 महीने पहले युवती के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। पीड़िता ने 6 नवंबर को एक नवजात शिशु को जन्म दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की।
ऐसे हुआ खुलासा
पूछताछ में हुए चौकाने वाले खुलासे से पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़िता ने बताया कि 8–9 महीने पहले उसके सौतेले भाई सगउराम सोरी ने रेप किया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



