रायपुर में ISIS का मॉड्यूल का भंडाफोड़, शोसल मीडिया से बनाया नेटवर्क, दो किशोर पकड़े गए

NFA@0298
2 Min Read


रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से चलाए जा रहे एक खतरनाक ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ISIS के हैंडलर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चलाकर भारतीय युवाओं और नाबालिग किशोरों को बहकाने का काम कर रहे थे।

राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि ये दोनों नाबालिग पाकिस्तानी मॉड्यूल के इशारे पर काम कर रहे थे और सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान से सक्रिय थे। वे खुद भी इस विचारधारा से प्रभावित हो चुके थे और दूसरों को भी प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि यह साल का पहला ऐसा मामला है और सरकार ऐसे हर व्यक्ति की पहचान करके सख्त कदम उठाएगी। ATS को और मजबूत करने के साथ रायपुर समेत बड़े शहरों में इसकी मौजूदगी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी इस दिशा में और संसाधन देने की बात करेंगे।

गृह मंत्री ने लोगों से अपील की कि अगर कोई सोशल मीडिया अकाउंट देश विरोधी या उग्र सामग्री पोस्ट कर रहा हो तो फौरन पुलिस को इसकी सूचना दें।

पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान में बैठे हैंडलर नकली अकाउंट बनाकर भारतीय किशोरों और युवाओं को अपने जाल में फंसाते थे। इंस्टाग्राम के जरिए वे उन्हें कट्टरपंथ की राह पर ले जाते थे, हिंसा भड़काने वाली सामग्री परोसते थे और जिहादी विचारधारा का प्रचार करते थे।

इन दोनों लड़कों को भी इसी तरह ग्रुप चैट में शामिल किया गया था और धीरे धीरे उन्हें रेडिकल बनाया गया। मकसद था कि छत्तीसगढ़ में ISIS का स्थानीय नेटवर्क तैयार किया जाए।



Source link

Share This Article
Leave a Comment