राज्य पोषित योजनाओं की राशि के लिए जस्ट इन टाइम प्रणाली 31 तक सभी विभागों में

NFA@0298
1 Min Read


राज्य पोषित योजनाओं की राशि के लिए जस्ट इन टाइम प्रणाली 31 तक सभी विभागों में


02-Dec-2025 11:17 PM

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायपुर, 2 दिसम्बर।
वित्त विभाग ने राज्य पोषित योजनाओं की राशि के लिए जस्ट इन टाइम प्रणाली लागू करने कहा है। सभी विभागीय एसीएस पीएस और सचिव से कहा है कि 31 दिसंबर तक यह प्रणाली लागू किया जाना है।  इसमें मुख्यमंत्री नगरोत्थान, अधोसंरचना विकास, मुख्यमंत्री समग्र विकास  जैसी योजनाओं की राशि रखी जाएगी। इसके लिए ई कोष में व्यवस्था की जाएगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment