योग व आयुर्वेद में आहार की अवधारणा पर शोध हेतु रश्मि मिश्रा को पी-एच.डी. उपाधि

NFA@0298
1 Min Read


रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा सोनपुर, पाटन की रश्मि मिश्रा को “योग और आयुर्वेद के ग्रंथों में आहार की अवधारणा और वर्तमान समय में उसकी उपयोगिता” विषय पर शोध कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर पी-एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है।

रश्मि मिश्रा ने यह शोध योग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. केवल चक्रधारी के निर्देशन में पूर्ण किया। उनकी मौखिक परीक्षा (वाइवा-व्होसे) डॉ. रत्नेश पांडे, एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, योग विभाग, रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी रायसेन (भोपाल) के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। रश्मि मिश्रा सोनपुर निवासी अखिलेश मिश्रा, महामंत्री भाजपा पाटन मंडल की पत्नी हैं।

वाइवा के अवसर पर एसोसिएट प्रो. डॉ. कप्तान सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राधिका चंद्राकर, डॉ. मालती बाघ, आशीष धर दीवान, स्कॉलर दिनेश बाला, भानूप्रकाश, दुर्गेश्वरी निषाद, अखिलेश मिश्रा एवं पुत्र वेदांत मिश्रा उपस्थित रहे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment