रायपुर। यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज ने शारदा डेयरी फूड प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा कथित रूप से किए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताते हुए शासन-प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में समाज की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसकी प्रति कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रायपुर को भी प्रेषित की गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शारदा डेयरी द्वारा अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार के दौरान यादव समाज के पारंपरिक दुग्ध व्यवसाय को बदनाम करने वाला प्रचार किया जा रहा है। आरोप है कि कंपनी के प्रचारक घर-घर जाकर पोस्टर व विज्ञापनों के माध्यम से यह संदेश दे रहे हैं कि खुले में दूध बेचने से बीमारियां फैलती हैं और दुहने के स्थान अस्वच्छ होते हैं, जिससे समाज की धार्मिक भावनाओं और गो-पालकों की आजीविका को ठेस पहुंच रही है।
यादव समाज ने कहा है कि इस तरह के प्रचार से समाज में रोष व्याप्त है और गो-पालकों के सम्मान को ठेस पहुंची है। समाज ने शासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा भविष्य में गो-पालक एवं यादव समाज आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
समाज ने प्रशासन से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर न्यायोचित निर्णय लेने का आग्रह किया है।

