रायपुर । Everything is free: टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहने वाली लड़कियों के लिए रायपुर में एक अनोखी पहल शुरू की गई है। यहां खोला गया स्पेशल गर्ल्स-ओनली कैंपस लड़कियों को सॉफ्टवेयर, कोडिंग और इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग पूरी तरह फ्री में देगा।
इस कैंपस में पढ़ाई के साथ-साथ रहने, खाने और स्टडी मटीरियल तक की पूरी सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है। यह मॉडल खासकर उन छात्राओं के लिए बनाया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन टेक सेक्टर में भविष्य बनाना चाहती हैं।

कैंपस की खासियतें
2 साल का फुल टाइम टेक प्रोग्राम
लैपटॉप + इंटरनेट + हॉस्टल सुविधाएं फ्री
कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग स्किल्स
देश-विदेश की कंपनियों में प्लेसमेंट सपोर्ट
स्टाफ टीम का दावा है कि यहां की ट्रेनिंग मॉडर्न इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अनुसार तैयार की गई है ताकि लड़कियों को बेहतर जॉब विकल्प मिल सकें।
एडमिशन प्रक्रिया – केवल 3 चरण
मैथ बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट
टेस्ट के बाद इंटरव्यू
फाइनल सेलेक्शन के बाद रायपुर में फ्री हॉस्टल जॉइनिंग
संस्था कहती है कि यह मॉडल आने वाले वर्षों में प्रदेश की लड़कियों को टेक्नोलॉजी फील्ड में नई पहचान दिलाने में बड़ा कदम साबित होगा।



