
सिरसा। सिरसा जिले के गांव जमाल में सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। रविवार को गांव ढुकड़ा में गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। घायल का अग्रोहा मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।
गांव ढुकड़ा निवासी करीब 23 वर्षीय बिल्लू पुत्र राजपाल, 22 वर्षीय सुनील पुत्र भंवर सिंह और अजय पुत्र मंगलाराम तीनों मजदूरी का काम करते थे। शनिवार देर रात करीब 12 बजे तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर ढुकड़ा से जमाल की तरफ जा रहे थे।
घने कोहरे के चलते मोटरसाइकिल गांव जमाल स्थित भगत सिंह चौक से टकरा गया। इस दौरान तीनों युवक बेसुध होकर सडक़ पर गिर गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां पर बिल्लू और सुनील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और अजय कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।
जमाल पुलिस चौकी में कार्यरत एसआई पृथ्वी सिंह ने बताया कि नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया और ईतैफाकिया की मौत की कार्रवाई की है। गांव ढुकड़ा में गमगीन माहौल में रविवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। गांव दो चिताएं एक साथ जलने से गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि शनिवार को मृतक सुनील का जन्मदिन था।

