मुंबई में मेट्रो का डोंगरी कार शेड रद्द

NFA@0298
2 Min Read



मुंबई। राज्य सरकार ने आखिरकार मीरा-भायंदर के डोंगरी इलाके में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट को कैंसिल करने का फैसला कर लिया है। इस बारे में जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाईक ने बताया कि लोकल लोगों के लगातार विरोध, एनवायरनमेंट पर असर और लैंड यूज़ से

जुड़ी टेक्निकल दिक्कतों को देखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन ने यह फैसला लिया है। वे मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) के हेडक्वार्टर में हुई बैठक में बोल रहे थे। इस मौके पर मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर अश्विन कुमार मुद्गल, ठाणे म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ राव, मीरा-भायंदर म्युनिसिपल कमिश्नर राधा विनोद शर्मा, जर्नलिस्ट और एनवायरनमेंटल एक्टिविस्ट धीरज परब और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मीरा-भायंदर में डोंगरी कार शेड के लिए बड़ी मात्रा में ज़मीन की ज़रूरत को लेकर लोकल गांववालों, शहर के लोगों, अलग-अलग ऑर्गनाइज़ेशन और एनवायरनमेंटल

ऑर्गनाइज़ेशन ने आपत्तियां उठाई थीं, जिससे पेड़ कटेंगे, ट्रैफिक जाम होगा और इलाके के 
डेवलपमेंट प्लान पर असर पड़ेगा। इन सभी मामलों की पूरी तरह से समीक्षा करने के बादसरकार इस नतीजे पर पहुंची है कि दूसरी जगहों पर विचार करना ज़्यादा सही होगा।

मंत्री सरनाईक ने कहा कि नोटिफ़िकेशन जारी होने के बादकार शेड के लिए नई जगह तय करने का काम

तेजी से शुरू किया जाएगा। मेट्रो प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए ज़रूर प्लानिंग चल रही है। सरकार के इस फैसले से लोगों ने खुशी जताई है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment