मां ने 6 साल की बेटी की गला घोंटकर कर दी हत्या

NFA@0298
2 Min Read


नवी मुंबई। CRIME NEWS: कलंबोली इलाके से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां सेक्टर-1 स्थित गुरुसंकल्प हाउसिंग सोसाइटी में एक 30 वर्षीय महिला ने अपनी ही छह साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बच्ची मराठी की बजाय हिंदी में ज्यादा बात करती थी और इसी बात से मां लगातार परेशान रहती थी,

पति आईटी इंजीनियर है और महिला बीएससी तक पढ़ी-लिखी बताई जा रही है, दोनों की शादी 2017 में हुई थी और 2019 में बेटी का जन्म हुआ, पुलिस के अनुसार बच्ची को बचपन से बोलने में दिक्कत थी और मां अक्सर पति से कहती थी कि बच्ची ठीक से बोल नहीं पाती और उसे रखना नहीं चाहिए, 23 दिसंबर की रात महिला ने बच्ची को मारने का फैसला किया,

– Advertisement –

Ad image

उसी रात बच्ची की दादी उपहार लेकर मिलने आई थीं लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी, बाद में जब पति घर लौटा तो बच्ची नहीं उठी और अस्पताल ले जाया गया जहां शुरुआती तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन कलंबोली पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कोटे को मामला संदिग्ध लगा,

विशेष पोस्टमार्टम में सांस रुकने के संकेत मिले, करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद मां ने गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी महिला का इलाज एक साइकैट्रिस्ट से चल रहा था, फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

– Advertisement –

Ad image



Source link

Share This Article
Leave a Comment