महिला के अधजले शव की गुत्थी सुलझी…पुरई खेल मैदान में मिला था शव, पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

NFA@0298
4 Min Read


  • अवैध संबंध की परिणति में प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
  • पहचान छिपाने के लिए शव को जलाकर साक्ष्य नष्ट किया

उतई। दिनांक 08/12/2025 को सुबह कोटवार ग्राम पुरई केवलदास मानिकपुरी द्वारा थाना उतई में सूचना दी गई कि पुरई करगाडीह पाऊवारा नहर के पास स्थित खेल मैदान में एक अज्ञात महिला का अधजला शव पड़ा हुआ है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम), एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड, एसीसीयू टीम तथा थाना प्रभारी उतई अपने-अपने दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को चुनौती के रूप में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 06 विशेष टीमों का गठन किया। सभी टीमों द्वारा दुर्ग एवं सीमावर्ती जिलों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों का परीक्षण किया गया तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।

जांच के दौरान थाना सुपेला में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट का मिलान करने पर मृतका की पहचान उर्मिला निषाद निवासी सुपेला, गौतम नगर के रूप में हुई, जिसकी रिपोर्ट विजय बांधे द्वारा दिनांक 09/12/2025 को दर्ज कराई गई थी। संदेह के आधार पर विजय बांधे से पूछताछ की गई। उसके बयान एवं गतिविधियाँ संदिग्ध पाए जाने पर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी विजय बांधे के अनुसार वह केटरिंग का काम करता है तथा मृतका उर्मिला निषाद भी पिछले 2—3 वर्षों से उसके साथ काम करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। आरोपी पहले से विवाहित था और उसकी पत्नी गर्भवती थी। मृतका द्वारा लगातार शादी का दबाव बनाए जाने, पैसों के लेनदेन और विवादों के कारण आरोपी तनावग्रस्त था। मृतका द्वारा सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किए जाने से क्षुब्ध होकर उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

आरोपी ने सुपेला हार्डवेयर लाइन से धारदार चापट खरीदा तथा पेट्रोल पंप से पानी की बोतल में पेट्रोल लिया। दिनांक 07/12/2025 को शाम 7 बजे वह मृतका को “पाटन शादी के कार्यक्रम में काम है” कहकर अपनी प्लेटिना बाइक में बैठाकर उतई क्षेत्र में ले आया। दोनों ने पुरई के नहर किनारे मैदान में मोमोज खाया, जहां पुनः विवाद होने पर आरोपी ने गले पर चापट से वार किया। मृतका के गिरने पर उसने दोबारा वार किया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आसपास के पैरा को एकत्र कर आग में डालते हुए वह घटनास्थल से फरार हो गया।

अगले दिन मृतका की गुमशुदगी रिपोर्ट थाना सुपेला में दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी के खून लगे कपड़े जप्त किए गए। आज दिनांक 09/12/2025 को आरोपी विजय बांधे (उम्र 24 वर्ष), निवासी करगाडीह, थाना उतई, हाल न्यू कृष्णा नगर, को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस ने चुनौतीपूर्ण अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए मात्र 24 घंटे में मृतका की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में विवेचना जारी है तथा किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment