मतदाता सूची से गायब नाम के लिए ग्राम प्रधान द्वारा एसडीएम से की गई शिकायत

NFA@0298
2 Min Read



पिपरौली से संजय सिंह की रिपोर्ट। पिपरौली ब्लॉक के ग्राम सभा बेतऊवा में बूथ संख्या 159 पर मंगलवार को प्रकाशित मददाता सूची से लगभग पचास लोगों का नाम गायब×है। जिससे नाराज होकर ग्राम प्रधान उमेश कुमार द्वारा एसडीएम सहजनवां को प्रार्थना पत्र देकर बीएलओ संतोष यादव के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की मांग की गई। 

ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने बताया कि बीएलओ संतोष यादव द्वारा जान बूझकर साजिशन नाम हटाया गया है। जिससे गांव में अशांति फैले। जबकि सभी लोगों द्वारा फार्म भरकर बीएलओ संतोष यादव के पास जमा किया गया था लेकिन मंगलवार को प्रकाशित पंचायत चुनाव के मतदाता सूची से गांव के लगभग पचास लोगों का नाम ही गायब है। ऐसे में हम लोग पंचायत चुनाव में मतदान से वंचित हो जायेंगे। साथ ही निष्पक्ष चुनाव प्रणाली प्रकिया पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाएगा। साथ ही ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़ी संख्या में उन लोगों का भी मतदाता सूची से नाम गायब है जो लोग वर्तमान में गांव में ही निवास करते हैं।आगे प्रधान द्वारा बीएलओ संतोष यादव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की मांग की गई है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment