लेंस डेस्क। मध्य प्रदेश के डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म द सूत्र से जुड़े दो पत्रकारों आनंद पांडेय और हरीश दिवेकर को गिरफतार किए जाने की खबर है। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की ओर से की गई बताई जा रही है। आनंद पांडेय द सूत्र के प्रधान संपादक हैं।
चर्चा है कि यह कार्रवाई राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से संबंधित कुछ खबरों के कारण हुई है। द लेंस ने इस बारे मध्य प्रदेश के कुछ पत्रकारों से जानकारी की तो बताया गया कि आनंद पांडेय को किसी रेस्टोरेंट से हिरासत में लिया गया, जहां वह परिवार के साथ खाना खाने गए थे। हरीश दिवेकर को कहां से पकड़ा गया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।
बताया जा रहा है कि द सूत्र ने हाल ही में दीया कुमारी से जुड़ी कुछ खबरें प्रकाशित की थीं, जो कथित रूप से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं को रास नहीं आईं। पत्रकार संगठनों ने दोनों पत्रकारों की तत्काल रिहाई की मांग की है और कहा है कि “खबरें छापना कोई अपराध नहीं है, सत्ता से सवाल करना पत्रकारिता का मूल कर्तव्य है।
द लेंस ने इस खबर की पुष्टि के लिए जयपुर पुलिस पीआरओ राजेश यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि द सूत्र ने हाल के दिनों में दिया कुमारी से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स की थीं। संभव है कि वह राजस्थान सरकार को रास नहीं आई होंगी, लेकिन यह सब चर्चा ही है। कुछ रिपोर्ट्स के थंबनेल यहां देखें जो दिया कुमारी को लेकर की गई थीं।


