भोपाल,इंदौर,ग्वालियर सहित प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी

NFA@0298
3 Min Read



भोपाल । मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। सर्द हवाओं से रात का पारा लुढ़क गया है। भोपाल-इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। एक बार फिर शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा। यहां पारा लगातार तीसरे दिन भी 5 डिग्री के नीचे बना हुआ है। प्रदेश में अगले दो दिन शीतलहर चलने का अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम का असर भी है। यह 222 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही है। इसी के चलते मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ी है। इसके अलावा, बर्फबारी की वजह से कश्मीर घाटी और हिमाचल की वादियां, राजस्थान के रेगिस्तान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित उत्तर के मैदानी इलाके सभी ठंडे हो रहे हैं। इन सभी इलाकों में तापमान कम है। ये तीन तरफ की हवाएं भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश को ठंडा कर रही हैं। मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन कोल्ड वेव का अलर्ट है। बुधवार और गुरुवार को भोपाल, इंदौर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शीतलहर चलेगी। इससे पहले मंगलवार को भोपाल में रात का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे कम शहडोल के कल्याणपुर का तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, इंदौर समेत 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम ही रहा।

इससे पहले सोमवार-मंगलवार की रात कड़ाके की ठंड की वजह से एमपी के कई शहरों में रात का पारा लुढ़क गया। मंगलवार सुबह रायसेन में फसलों पर ओस की बूंद जम गईं तो पचमढ़ी में पारा 5 डिग्री पर पहुंच गया। यहां की झील के पानी से भाप भी उठती हुई नजर आई। भोपाल में 7.2 डिग्री, इंदौर में 6.1 डिग्री, ग्वालियर में 9 डिग्री, उज्जैन में 9.5 डिग्री और जबलपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। सोमवार-मंगलवार की रात में राजगढ़ में 5.6 डिग्री, नौगांव में 6 डिग्री, उमरिया में 6.4 डिग्री, रीवा में 7.5 डिग्री, मलाजखंड में 7.6 डिग्री, बैतूल में 8.6 डिग्री, रायसेन, शिवपुरी-मंडला में 8 डिग्री, दतिया-खजुराहो में 9 डिग्री, दमोह, नरसिंहपुर-सतना में 9.2 डिग्री, छिंदवाड़ा में 9.6 डिग्री, सीधी-टीकमगढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर दर्ज किया गया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment