भारत समेत दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन

NFA@0298
1 Min Read


नई दिल्‍ली। एलन मस्क के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) शाम करीब 5 बजे अचानक काम करना बंद हो गया। डाउनडिटेक्टर जैसी निगरानी करने वाली साइट पर कुछ ही देर में हजारों लोगों ने इसकी शिकायत की। हालांकि कुछ देर बाद ही यह समस्‍या ठीक कर ली गई। भारत समेत दुनिया भर में कुछ देर के लिए X डाउन हुआ था। लेकिन कुछ देर बाद पोस्ट और टाइमलाइन फिर से पहले जैसी दिखने लगी।

डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अब तक एक्स के बंद होने की ग्यारह हजार पांच सौ से अधिक रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। यह वेबसाइट विभिन्न स्रोतों से मिल रही जानकारी के आधार पर प्लेटफॉर्म की स्थिति बताती है।

महत्वपूर्ण है कि X के सीईओ एलेन मास्क ने कुछ दिनों पहले अपने प्लेटफार्म पर एक बग पाए जाने की घोषणा की थी। अलर्ट बस द्वारा ट्विटर का अधिग्रहणकए जाने बार-बार साईट के डाउन होने की खबरें आती रही हैं। इसके अलावा चैट जीपीटी और सर्वर डाउन होने की जानकारी देने वाली साइट “डाउन डिटेक्टर” भी डाउन है।”



Source link

Share This Article
Leave a Comment