भाजपा विधायक के घर चोरी, पिकअप में

NFA@0298
1 Min Read


अंबिकापुर। CG NEWS : जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने भाजपा विधायक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पिकअप लेकर पहुंचे चोरों ने चोरी कर समान पिकअप में लादकर फरार हो गए। घटना के बाद शहर में खलबली तेज हो गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ लिया और सामान भी जब्त कर लिया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

अंबिकापुर के गांधी चौक क्षेत्र में स्थित लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के सरकारी निवास ‘लुंड्रा सदन’ में बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने विधायक निवास से कीमती सामानों की चोरी कर पिकअप वाहन से ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों तक पहुंची। पुलिस ने पिकअप वाहन सहित चोरी के सामानों को जब्त कर लिया है। हालांकि अब तक इस मामले में कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस पर पुलिस ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. मामले की जांच की जा रही है।

– Advertisement –

Ad image

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment