बांग्लादेश: बीएनपी नेता तारिक़ रहमान के स्वागत में उमड़ी हज़ारों की भीड़
25-Dec-2025 7:44 PM
BNP MEDIA
ख़ालिदा ज़िया के बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक़ रहमान 17 साल के स्वैच्छिक निर्वासन के बाद गुरुवार को बांग्लादेश लौट गए हैं.
बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़ तारिक़ रहमान के स्वागत में ढाका की सड़कों पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
तारिक़ रहमान ने बांग्लादेश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद अपनी तस्वीर पोस्ट की.
तारिक़रहमान ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “6,314 लंबे दिनों के बाद, बांग्लादेश के आसमान में!”
उनका विमान सिलहट के उस्मानी हवाई अड्डे पर उतरा. वे बुधवार रात को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से देश के लिए रवाना हुए थे.
ढाका में 300 फुट ऊंचे स्वागत स्थल पर हजारों लोग उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहे. (bbc.com/hindi)

