बिहार का व्यक्ति नोएडा के होटल में मृत अवस्था में मिला, जांच में जूटी पुलिस

NFA@0298
2 Min Read



नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में स्थित एक होटल में ठहरे 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह अपने कमरे में मृत अवस्था में मिले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार की रात को पुलिस को चोटपुर कॉलोनी स्थित ग्रैंड होटल के कर्मचारियों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति विकास (45) पुत्र उदित नारायण रुके हुए थे। विकास मूल निवासी जनपद कटियार बिहार के थे। उनका दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोल कर देखा तो पुलिस को पता चला कि विकास अपने बेड पर मृत अवस्था में पड़े हैं। उन्होंने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि आज पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment