बालको प्लांट में हादसा, एक श्रमिक झुलसा, तीन अन्य घायल
09-Dec-2025 9:00 AM
कोरबा/ रायपुर, 9 दिसंबर। बालको प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है।
परिसर के जीएपी( ग्रीन एनोड प्लांट) में धमाके के साथ ऑयल लीकेज हुआ। इसमें एक कर्मचारी झुलसने से मौके पर हड़कंप मच गया है। तीन मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है।
बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंच राहत बचाव के साथ मामले की जांच में जुट गई है।

