बरेली में मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की दो बड़ी संपत्तियों पर चला बुलडोज़र

NFA@0298
2 Min Read



बरेली । 26 सितंबर को हुए दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा के करीबी आरिफ के खिलाफ प्रशासन की सख्ती तेज हो गई है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे बीडीए की टीम ने पीलीभीत बाईपास रोड और जगतपुर स्थित उसकी दो बड़ी संपत्तियों पर ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया। कार्रवाई की भनक लगते ही पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और लोगों में दहशत फैल गई।

बीडीए टीम जैसे ही जेसीबी लेकर पहुंची, पुलिस ने चारों ओर से क्षेत्र को घेर लिया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही। दूर खड़े स्थानीय लोग पूरी कार्रवाई को देखते रहे। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने बताया कि आरिफ ने जगतपुर की पूरी मार्केट और पीलीभीत बाईपास पर बने पीटर इंग्लैंड शोरूम का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया था। परिसर में जिम, होम डेकोर सेंटर और कई दुकानें संचालित हो रही थीं। अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बाद बीडीए ने 11 अक्टूबर को दोनों परिसरों को सील किया था।

शनिवार को 15 दुकानों और दो बड़े शोरूम पर बुलडोज़र की पहली चोट पड़ते ही दीवारें ढहने लगीं। आरिफ का नेटवर्क इससे पहले भी कई बार प्रशासन के रडार पर आ चुका है। फहम लॉन, स्काई लार्क होटल और फ्लोरा गार्डन बारातघर पहले ही सील किए जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, अगले सप्ताह आरिफ के अन्य बारातघरों पर भी कार्रवाई हो सकती है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment