नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे बंधुओं ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीएमसी चुनावों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन के एलान से पहले उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने परिवारों के साथ शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस गठबंधन के बीच अजीत पवार और शरद पवार के बीच पुनर्गठबंधन को लेकर भी चर्चा हो रही है।
इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए दिल्ली का जिक्र करके बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से मुंबई को तोड़ने की कोशिश हो रही है। राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई का मेयर मराठी होगा औ हमारा होगा। दोनों भाइयों ने एक ही माइक से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। ठाकरे ने कहा कि मुंबई को तोड़ने वालों को खत्म कर देंगे। इस मौके पर पूरा ठाकरे परिवार मौजूद रहा।
गठबंधन को लेकर संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आज चुनावी गठबंधन की घोषणा करने के लिए एकजुट होंगे। उन्होंने कहा, ‘यह महाराष्ट्र और मराठी जनता के लिए खुशी का क्षण है। बालासाहेब ठाकरे ने यहीं के मूल निवासियों के लिए शिवसेना की स्थापना की थी।”
शिवसेना और मनसे के गठबंधन के ऐलान के मौके पर ठाकरे भाईयों ने जहां एकजुता दिखाई तो वहीं उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। राज ठाकरे की पत्नी जहां आदित्य के पास खड़ी हुईं तो वहीं रश्मि ठाकरे ने अमित ठाकरे के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई। इस मौके पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत भी दोनों भाईयों के साथ मौजूद रहे।
इस गठबंधन पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार है। कांग्रेस पार्टी के उद्धव ठाकरे का निरंतर समर्थन किया है। देखना है कि राज ठाकरे जिनका कांग्रेस लगातार विरोध करती है इस गठबंधन के बाद महाराष्ट्र विकास आघाड़ी का हिस्सा बनी रहती है या नहीं।

