फरार आरोपी को पुलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तारऑनलाइन सट्टा प्रकरण में दोनों आरोपियों से चार मोबाइल जप्त

NFA@0298
2 Min Read


दुर्ग। पुलगांव पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। इस प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस के अनुसार 03 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुलगांव चौक के पास टीकम बंजारे नामक व्यक्ति अपने मोबाइल से इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए हार–जीत का दांव खेल रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम टीकम बंजारे, उम्र 28 वर्ष, निवासी पुलगांव स्कूल के पास बताया।

आरोपी के मोबाइल की जांच में ऑनलाइन सट्टा खेलने के प्रमाण मिलने पर उसे अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई। टीकम ने बताया कि उसके दोस्त पवन तंबूले ने उसे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने के लिए आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया था, जिसके माध्यम से वह मैच में दांव लगा रहा था। पुलिस ने टीकम के कब्जे से दो मोबाइल फोन जप्त किए।

घटना में शामिल फरार आरोपी पवन तंबूले की तलाश में पुलिस ने उसके निवास शंकर नगर मुक्तिधाम के पास दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पवन ने टीकम के लिए आईडी बनाकर देने की बात कबूल की। पवन के कब्जे से भी दो मोबाइल फोन जप्त किए गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय प्रस्तुत किया। मामले की विवेचना जारी है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment