उतई। प्रिज़्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने हाल ही में एक भव्य इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस इवेंट का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना था।
इस इवेंट में खो-खो(गर्ल्स), वॉलीबॉल (बायस), कबड्डी(गर्ल्स) और कबड्डी( बॉय) जैसे विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न कॉलेजों जैसे बी.एम. कॉलेज दुर्ग, मैत्री कॉलेज रिसाली , शैली देवी कॉलेज अंडा, बी आई टी कॉलेज दुर्ग, अशोका आईटीआई राजनांदगांव, राजेंद्र प्रसाद कालेज रिसाली, छत्तीसगढ़ वाणिज्य महाविद्यालय सेक्टर 06 भिलाई के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रथम दिवस मुख्य अतिथि हेमचंद्र यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग के स्पोर्ट्स डायरेक्टर श्री दिनेश नामदेव , विशेष अतिथि श्री राजेन्द्र प्रसाद (डिप्टी जनरल मैनेजर),भिलाई स्टील प्लांट रहें l
प्रिज़्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्था प्रमुख श्री रूपेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षिक रूप से उत्कृष्ट हों, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत हों। इस इवेंट के माध्यम से हम विद्यार्थियों को खेल भावना और टीमवर्क के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।”
मुख्य अतिथि हेमचंद्र यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग के स्पोर्ट्स डायरेक्टर श्री दिनेश नामदेव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है, और हमें टीम वर्क और नेतृत्व के गुण सिखाता है।
मैं आशा करता हूँ कि आप सभी यहाँ उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएंगे और अपने खेल कौशल को विकसित करेंगे। मैं आपको खेल के माध्यम से जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।
द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कल्पना स्वामी, सहायक संचालक (क्रीड़ा ), शिक्षा संभाग दुर्ग
एवं विशेष अतिथि श्रीमती आरती शुक्ला (व्यायाम शिक्षक) महात्मा गाँधी स्कूल, दुर्ग
कबड्डी बॉयस – प्रिज्म कॉलेज विजेता और
बी एम् कॉलेज उपविजेता रही l
खो – खो ( गर्ल्स) प्रिज्म कॉलेज विजेता औऱ भिलाई मैत्री कॉलेज उपविजेता रही l
कबड्डी (गर्ल्स) – भिलाई मैत्री कॉलेज विजेता और प्रिज्म कॉलेज उपविजेता रही l
वालीबॉल में शैलदेवी कॉलेज विजेता और भिलाई मैत्री कॉलेज उपविजेता रही l
इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स “लक्ष्य 2025” के अंत में, विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर, प्रिज़्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर श्रीमती ख्याति साहू ,श्री असीम साहू, डॉ अंजना शरद, डॉ दुर्गा त्रिपाठी, श्रीमती सीमा कश्यप , श्री ललित कुमार साहू एवं श्री वेद प्रकाश जोशी (क्रीड़ा अधिकारी) मुख्य रूप से उपस्थित थे l
कार्यक्रम का संचालन शिवानी सिंह के द्वारा किया गया l
इस इवेंट का आयोजन प्रिज़्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शारीरिक शिक्षा एवं आईटी आई विभाग द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना था।

