प्रणव शर्मा ने क्षेत्रवासियों दी दीपावली की बधाई, लक्ष्मीनारायण एवं कुबेर से की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

NFA@0298
1 Min Read


पाटन। क्षेत्र के लोकप्रिय युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी इंजीनियर जनपद पंचायत पाटन में वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि भगवान राम के लंका विजय पश्चात अयोध्या आगमन की खुशी में देशवासियों द्वारा चहूं ओर दीप जला करके प्रकाश का महापर्व दीपावली मनाया जाता है, “दीपज्योतिर्मयः प्रोक्तो धर्मस्य प्रतीकं स्मृतम्” दीपक न केवल रोशनी देता है, बल्कि सत्य, धर्म और आशा का प्रतीक भी है, यह दीपावली आपके जीवन में उजाला, सुख-समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए, आइए, हम सब मिलकर “विकास, विश्वास और उज्जवल भारत” के संकल्प को और प्रज्वलित करें। भगवान लक्ष्मीनारायण और कुबेर का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ सभी जनमानस को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment