सर्वे एजेंसी के फाउंडर मालिक के विरुद्ध अपराध दर्ज कराने पहुचें कांग्रेसी
दुर्ग। गाजियाबाद की कंपनी वाट्स इंडिया थिंक्स के 6 कर्मचारियों को कांग्रेस नेताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था । सभी लोग पूर्व सीएम भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पब्लिक से सवाल कर रहे थे। वाट्स इंडिया थिंग्स की टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा था कि भूपेश की गिरफ्तारी होनी चाहिए या नहीं। इसके अलावा भी कई सवाल किये जा रहे थे। इस मामले को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर भट्ठी थाना भिलाई में हंगामा किया था।
शराब घोटाला केस में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े सवालों को लेकर कांग्रेसियों द्वारा लगातार आपत्ति जताया जा रहा है। मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, धीरज बाकलीवाल व मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक दुर्ग से मुलाकात कर वाट्स इंडिया थिंक्स कंपनी के फाउंडर मालिक सहित जिम्मेदारों पर अपराध दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। गौरतलब हो कि की सर्वे टीम आकर सर्वे कर रही थी। सर्वे फॉर्म में 24 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। वर्तमान सरकार की योजनाओं के अलावा पूर्व सरकार के शराब घोटाले, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल को जेल भेजने के संबंध में सवाल किये गए। सवाल किया जा रहा था कि शराब घोटाले में क्या पूर्व सीएम को भी जेल जाना चाहिए। सर्वे करने वाले लोगों को हिरासत में लिया जाना चाहिए। इन्हीं सवालों पर कांग्रेसीयो ने आपत्ति दर्ज करवाते हुवे सर्वे एजेंसी के फाउंडर मालिक के विरुद्ध अपराध दर्ज करवा जल्द गिरफ्तारी का मांग किया ।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग से मुलाकात करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, धीरज बाकलीवाल, मुकेश चंद्राकर, राजेन्द्र साहू, क्षितिज चंद्राकर, हरीश ठाकुर, जयंत देशमुख, धर्मेंद्र साहू, सुशील भारध्वाज, भोला महोबिया, महीप सिंह भुवाल, गुरदीप भाटिया, संजय कोहली, कौशल किशोर सिंह, मोहित वालदे, आयुष शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।

