दुर्ग। मानस भवन दुर्ग में सहकारी समिति कर्मचारी संघ के चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को शुक्रवार को बड़ा राजनीतिक समर्थन मिला, जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहाँ पहुँचे। कर्मचारी संगठन की मांगों को पूर्णतः उचित बताते हुए बघेल ने कहा कि राज्य की विष्णुदेव सरकार को किसानों और कर्मचारियों के हित में त्वरित व संवेदनशील निर्णय लेना चाहिए, जिससे आगामी धान खरीदी प्रक्रिया पर कोई विपरीत असर न पड़े।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के कर्मचारी धान खरीदी व्यवस्था की रीढ़ हैं, और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना किसानों के हितों को प्रभावित कर सकता है। बघेल ने सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर समाधान निकाले, ताकि अन्नदाता बिना किसी बाधा के अपना धान बेच सकें।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं डौंडी-लोहारा विधायक अनिला भेड़िया, संजारी-बालोद की विधायक संगीता सिन्हा तथा गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

