पाटन। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन विधानसभा के ग्राम कुगदा पहुंचे, जहां उन्होंने परंपरानुसार गौरा चौरा स्थल पर गौरा-गौरी पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।
भूपेश बघेल ने पूजा-अर्चना के पश्चात कहा कि
“भोलेनाथ और माता पार्वती का आशीर्वाद सदैव हम सभी का मंगल करे। मैं कामना करता हूं कि छत्तीसगढ़ की धरती पर सुख, शांति और खुशहाली बनी रहे।”
ग्रामवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गौरा-गौरी पूजा में सहभागिता की।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं महिला समूह की बड़ी संख्या उपस्थित रही।

