पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 का इनामी गैंगेस्टर हुआ घायल, साथी समेत दो गिरफ्तार

NFA@0298
2 Min Read



 कौशाम्बी। जिले में अपराध पर नकेल कसने के अभियान के तहत, करारी थाना पुलिस और स्वाट  टीम ने मंगलवार देर रात एक मुठभेड़ में ₹25,000 के इनामी बदमाश सहित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनामी अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई करारी थाने में पंजीकृत एक गैंगेस्टर एक्ट (मु.अ.सं. 379/25) के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास के तहत की गई। 2 दिसंबर, 2025 को करारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अपराधी अपने एक साथी के साथ चोरी की मोटरसाइकिल से अर्का से दरियापुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही करारी पुलिस टीम और स्वाट टीम ने ग्राम अड़हरा की ओर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश कुलदीप पुत्र किशन लाल निवासी मंदर (थाना पूरामुफ्ती, प्रयागराज) के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसका साथी मिथुन भी मौके से पकड़ा गया। अपराधी कुलदीप पुलिस रिकॉर्ड में ₹25,000 का इनामी वांछित है। पुलिस ने उसे तुरंत उपचार के लिए मंझनपुर जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद की गई होंडा लिवो मोटरसाइकिल (UP 70 EZ 0607) उन्होंने 30 नवंबर, 2025 को करैली थाना क्षेत्र के सदियापुर से चोरी की थी।
बरामद सामान: चोरी की मोटरसाइकिल (होंडा लीवो, नं. UP 70 EZ 0607)एक अवैध तमंचा (.315 बोर) दो खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस पाई गई।पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, और इनके खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी कौशाम्बी में संगठित अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment