पुलिस ने बढ़ाया भरोसा,गायब हुए 72 लोगों के मोबाइल लौटाए

NFA@0298
1 Min Read



लखनऊ गुरूवार मड़ियांव पुलिस ने गुम और चोरी हुए 72 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस लौटा दिये। इनकी कीमत करीब 12 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। महानगर थाने में उन लोगों को बुलाकर फोन दिए गए। गायब हुए मोबाइल दोबारा पाकर सब काफी खुश हुए। किसी का फोन 1 तो किसी का 2 साल से खोया या चोरी हुआ था।

एडीसीपी नॉर्थ गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मड़ियांव पुलिस ने खोए हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं। मड़ियांव पुलिस काफी लंबे समय से चोरी और मिस हुए फोन की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। जानकारी मिलते ही प्रदेशभर से फोन रिकवर किए गए। पीड़ितों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायत करवाई थी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment