पाटन में 20 दिसंबर को गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह एवं एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता

NFA@0298
1 Min Read


पाटन। नगर पंचायत पाटन के जय स्तंभ चौक में सतनामी समाज पाटन द्वारा 20 दिसंबर को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह एवं एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के लिए अलग अलग पुरस्कार रखा गया है। पुरुष वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क 201 रुपए निर्धारित है। प्रथम पुरस्कार 15000/ नगद, द्वितीय पुरस्कार 10000/ नगद, तृतीय 7000/ नगद एवं चतुर्थ 5000/ नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

महिला वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क 151 रुपए एवं प्रथम पुरस्कार 10000/ नगद, द्वितीय पुरस्कार 7000/ नगद, तृतीय 5000/ नगद प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए मोती बघेल मोबाइल नंबर 9893582163 पर संपर्क कर सकते है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment