स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेलुद में जिला युवा उत्सव का आयोजन युवा एवं खेल विभाग दुर्ग द्वारा किया गया। जिसमें 13 विधाओं 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने हिस्सा लिया। पाटन ब्लॉक के औरीं गांव से युवा कवि निखिल चतुर्वेदी ने कविता पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में पाटन, धमधा एवं दुर्ग ब्लॉक के युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गत वर्ष भी निखिल ने जिला महोत्सव में प्रथम स्थान हासिल किया था और राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा उनके द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक और अंतरराष्ट्रीय यूथ कंसल्टेशन प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया गया ।
निखिल के द्वारा माई भारत के अंतर्गत होने वाले विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी एवं आयोजन में सहयोग दिया जाता रहा है, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक होने के नाते वह अन्य युवाओं को लगातार प्रेरित करते है। अतिथियों द्वारा विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती नीलम चंद्राकर सभापति पाटन , श्री राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि ,सरपंच महोदय सेलुद ,एडिशनल सीइओ पाटन,श्री बालाराम साहू के साथ पाटन, दुर्ग एवं धमधा ब्लॉक के विभिन्न व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।

