पाटन,,,विकासखंड के ग्राम करसा निवासी कृषक अश्वनी तिवारी का 72 वर्ष के उम्र में 28 दिसंबर को शाम 7 बजे आकस्मिक निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार 29 दिसंबर को ग्राम करसा के मुक्तिधाम में किया जाएगा वे श्रीमती सुनीता तिवारी के पति एवं अमित ,समीर के पिता एवं पुरुषोत्तम तिवारी के बड़े भाई थे
अश्वनी तिवारी भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर्ड के होने के बाद ग्राम में उन्नत खेती करने के लिए जाने जाने लगे थे लोग उन्हें सफल कृषक की नजरों से देख सम्मान किया करते थे उनके निधन से ग्राम में शोक की लहर है
The post निधन,,अश्वनी तिवारी appeared first on news24carate.com.

